धनबाद _ लोयाबाद में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में महागठबंधन के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जलेश्वर महतो को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से विजय बनाने के लिए कई वक्ताओं ने बताया कि 2019 के चुनाव में भूल चूक हुए को 2024 के चुनाव में बूथ स्थित मजबूत करना है ,युवा ही जिम्मेवारी निभाएंगे , अगले बार कि हुई चूक को इस बार पूरा करेंगे ,नौजवान की सहभागिता महत्पूर्ण होगा , कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सह प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने कहा कि बाघमारा मजदूरों का क्षेत्र है, पूरे देश के लोग बाघमारा विधानसभा में रहते है, 15 वर्षों से बाघमारा विधानसभा से मज़दूर पलायन कर रहे हैं , ढुलू महतो के पेलोडर से कोयले कि लदाई कर बेरोजगारों का काम छीना गया है, लेडीडुमर ,दर्दा व डुमरा में 600 एकड़ जमीन हड़प कर बड़ा बाउंड्री वॉल कर रखा है। बाघमारा विधानसभा के सभी क्षेत्र में पंचायत भवन बना लेकिन टुडू पंचायत में पंचायत भवन नहीं बन पाया इसका मतलब ? , ढुलू महतो को विधायकी फंड से 15 वर्षों में 75 करोड़ मिला जनता जानना चाहती है कि विकास कहा हुए । इंद्रा गांधी कोलियरियों को राष्ट्रीयकरण इस लिए किए थे कि इस क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिले। पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से
Posted inJharkhand