झारखंड सरकार की महात्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मईयां सम्मान से महिलाओं और युवतियों से इस योजना से सम्मानित किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस योजना से वंचित महिलाएं प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाती दिख रही है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला तोपचांची प्रखंड कार्यालय में,जहां दर्जनों की संख्या में महिलाएं अपनी अपनी समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंची. महिलाओं ने बताया कि जहां सभी महिलाओं को इस योजना के तीसरे किश्त की राशि पहुंच गई वहीं दूसरी ओर हमारे खाते में एक किश्त भी नहीं पहुंची. महिलाओं ने कहा कि हम सभी कई बार प्रखंड कार्यालय पहुंचे लेकिन हमारी समस्याओं का अब तक समाधान नहीं हुआ. कुछ महिलाओं ने कहा कि हमें सिर्फ बार बार आश्वासन
मिलता ही लेकिन हमारा पैसा क्यों नहीं आ रहा है यह समझ से परे है. महिलाओं ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर का कहना है कि आईएफएससी कोड या बैंक खाता नंबर सही नहीं रहने के कारण पैसा नहीं आ रहा है लेकिन हम लोग फिर से अपना आवेदन जमा किया बावजूद हमारे खाते में पैसा नहीं आ रहा है. हालांकि इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका. अब देखने वाली बात यह है कि इस योजना का पैसा महिलाओं और युवतियों के खाते में आती है या फिर महिलाएं और युवतियां कब तक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाती रहेगी.