
बुधवार की शाम धनबाद सांसद ढुल्लू महतो दिवंगत पत्रकार अजय कुमार तिवारी के आवास गोमो पहुंचे जहां उन्होंने स्व.पत्रकार अजय कुमार तिवारी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए ईश्वर से उनके आत्मा शांति कि कामना की. सांसद ढुल्लू महतो को देखते ही परिवार के सदस्य भावुक हो गए,जिसे देख उन्होंने परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया,साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के रुड़की में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे बड़े पुत्र के आगे की पढ़ाई कराने का जिम्मा मैं लूंगा. इस मौके पर देवेंद्र सिंह उर्फ काले सरदार,जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि हिरामन नायक,गोमो दक्षिण पंचायत समिति सदस्य हनी नारंग,समाजसेवी देवेंदु हलधर सहित कई लोग उपस्थित थे.