आसनसोल के मुरगासोल इलाके में स्थित कल्याण ज्वेलर्स के नए शाखा का दीप प्रज्वलित कर सांकेतिक उदघाटन किया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वीके ढल, एसबीएफसीआई के महासचिव जगदीश बगदी, आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा, विनोद सराओगी, गौरव सराओगी, कनकधारा की अध्यक्ष पूजा उपाध्याय, सत्यनारायण दरुका और जगदीश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान इस खास कार्यक्रम को और खास बनाने बॉलीवुड स्टार सोनाक्षी सिन्हा भी पहुंचीं। जिस वजह से इस उद्घाटन कार्यक्रम मे चार-चाँद लग गया। सोनाक्षी सिन्हा अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा के आसनसोल लोकसभा क्षेत्र मे पहुंच कर बेहद उत्साहित नजर आईं। उन्होंने मजाक में कहा, “मेरे पिताजी अब सिर्फ बिहारी बाबू नहीं रहे, आसनसोल से जुड़े रहने के बाद अब वह बंगाली बाबू बन गए हैं। सोनाक्षी की उपस्थिति ने आसनसोल के लोगों में
खुशी की लहर दौड़ा दी और स्टार अभिनेत्री के भाषण से सभी को प्रेरणा मिली। इस ज्वेलरी ब्रांड के आसनसोल शाखा का उद्घाटन सोनाक्षी की उपस्थिति के कारण और भी भव्य हो गया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, यह नया शाखा आसनसोल के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगा। कल्याण ज्वेलर्स के आसनसोल शाखा का किया गया सांकेतिक उदघाटन 56 mins ago shilpanchaltoday_7ohfq0 WhatsAppFacebookTwitterShare आसनसोल । कल्याण ज्वेलर्स के आसनसोल शाखा का दीप प्रज्वलित कर सांकेतिक उदघाटन किया गया। मौके पर आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभूनाथ झा, ऑल इंडिया राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष वी के ढल, एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, विनोद सरावगी, गौरव सरावगी, कनकधारा की अध्यक्ष पूजा उपाध्याय, मधु डुमरेवाल, सत्यनारायण दारुका, जगदीश शर्मा सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर सांकेतिक उदघाटन किया। शाम 5 बजे सोनाक्षी सिन्हा आएगी।