विधानसभा आम चुनाव 2024 के आदर्श आचार संहिता के सभी नियमो का अनुपालन कराने को लेकर अमड़ापाड़ा दुमका पाकुड़ मुख्य मार्ग पर FST Team, पुलिस पदाधिकारी एवं परिवहन विभाग के संयुक्त पहल से सभी प्रकार के वाहन जांच अभियान चलाया गया जिसमे सभी दो पहिया, चार पहिया एवं अन्य वाहनों के जरुरी कागजात, सीट बेल्ट, डिक्की, हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस, ड्रंक एंड ड्राइव जैसे कई जरुरी चीजों की जांच की गई l
जांच के क्रम मे सभी 04 वाहनो से कुल 11,650/- (ग्यारह हजार छः सौ पचास ) रूपये का ऑनलाइन इपास मशीन से चालान निर्गत किया गया तथा सभी वाहन चालको से अनुरोध किया गया की अपने वाहन चलाते समय मोटर वाहन अधिनियम के सभी धाराओं का अनुपालन करने के साथ आदर्श अचार संहिता का पालन करें तथा दिनांक 20 नवंबर को जरूर से जरूर अपना मत डाले तथा अन्य को भी अपने मत को डालने को लेकर जागरूक एवं प्रेरित करें l जांच के क्रम मे FST Team, थाना प्रभारी अमड़ापाड़ा अनूप रोशन भेगरा, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक रितेश कुमार सिंह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट मो अज़हद अंसारी एवं अन्य उपस्थित रहे l