अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 74 वर्ष पूर्ण होने एवं 75 वें वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर किया गया पुरस्कार वितरण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन
अलीगढ़ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा विभिन्न विद्यालयों – महाविद्यालयों में आयोजित की गई प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन जी.टी रोड़ पर स्थित एक गेस्ट हाउस में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित अग्रवाल , एमएलसी डॉ मानवेंद्र प्रताप सिंह , एडीएम सिटी राकेश पटेल , एसीएम के.बी सिंह , समाज सेवी अमित सर्राफ, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जयंत शर्मा , टीआर कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शर्मिला शर्मा , महानगर अध्यक्ष डॉ.सौरभ सेंगर , महानगर मंत्री अंकुर शर्मा,कार्यक्रम संयोजक सागर मौर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।अभाविप ब्रज प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित अग्रवाल ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद अपनी स्थापना के 74 वर्ष पूर्ण कर 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैI विद्यार्थी परिषद ने पिछले 74 वर्षो में राष्ट्रहित व छात्रहित के लिए सदैव ही संघर्ष किया है और आगे भी करती रहेगी। विद्यार्थी परिषद ने कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक छात्रों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जाग्रत किया है। उन्होंने बताया इस वर्ष विद्यार्थी परिषद 75 वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में एक करोड़ वृक्ष रोपित करने का कार्य करेगी साथ ही साथ एक करोड़ लोगों को सदस्यता के माध्यम से जोड़ने का कार्य करेगी।विधान परिषद सदस्य डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि मैं भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता रहा हूँ और आज जो भी कुछ हूँ वह भी विद्यार्थी परिषद की देन है।