
नशा खिलाकर नई बहु के साथ दुष्कर्म करता था ससुर ,सास भी साजिश में थी शामिल , नपुंशक पुत्र को पिता बनाना चाहता था ससुर देवघर मधुपुर के पत्थरचपटी मुहल्ले की 21 वर्षीय युवती को उसके ससुराल सीतामढ़ी में उसके ससुर द्वारा नींद की गोली खिलाकर हर रोज दुष्कर्म किया जाता था । दीगर तो ये है कि इस पूरे घटना की साजिश में पीड़िता की माँ के सगे मामा मामी भी शमिल है। घटना को लेकर पीडिता ने मधुपुर थाना में मामला दर्ज कराया है ।पुलिस पूरे मामले की छान बीन में जुट गयी है । पीड़िता ने बताया कि उसका व्याह उसके माँ के मामा और मामी ने साजिश के तहत अपने दिव्यांग व नपुंशक भतिजा सीतामढ़ी निवासी आशुतोष राज के साथ करा दिया।विवाह के बाद युवती को पता चला कि उसका पति पूरी दिव्याग व शारीरीक संबंध बनाने में असक्षम है । इधर युवती के ससुर राजीव रंजन हर रात नींद की गोली खिलाकर दुष्कर्म करता था।ससुर की मंशा थी की उसकी बहु उसका गर्भधारण करे व बच्चे को जन्म दे,। ताकि बहु घर गृहस्थी में बंधी रहे व उसके हवश का शिकार बनती रहे । घटना को लेकर पीड़िता किसी तरह अपने मायके पहुंच कर अपने माता पिता को आपबीति सुनाई इधर पीड़िता की मां ने मधुपुर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है । पुलिस छान – बीन में जुट गयी है।