
विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही पाकुड़ पुलिस और भी सक्रिय हो गई है एवं ज़िले के चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए है । गत दिनों पाकुड़ नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक हिरासत में दिया है। घटना की बात करें तो नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कालिकापुर निवासी के लिखित आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 267/24, धारा 305(A) भारतीय न्याय संहिता के तहत बैटरी चोरी करने के आरोपी पश्चिम बंगाल के शमशेर गंज थाना, ग्राम मोहब्बतपुर निवासी रोनिक शेख, पिता बदरुल शेख़ को जेल भेजा गया है जबकि नगर थाना के सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद साहिद के आवेदन पर थाना कांड संख्या 268/24, धारा 274/275 भारतीय न्याय संहिता व 47(A), उत्पाद अधिनियम के तहत, नगर थाना क्षेत्र के शहरकोल निवासी क्रमशः निमाई सिंह, पिता स्वर्गीय सुरेन्द्र सिंह एवं गौरांगो सिंह, पिता निमाई सिंह को अवैध शराब की बिक्री किए जाने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने छापामारी कर 40 पीस स्ट्रींग रिजर्व, 14 पीस स्ट्रींग रिजर्व, 8 पीस इंपीरियल ब्लू एवं 2 पीस रायल स्टैग शराब जब्त किया है।