जामुड़िया इलाके स्थित ईसीएल के केंदा एरिया अंतर्गत न्यू केंदा कोलियरी के धसान प्रभावित इलाकों का परिभ्रमण सोमवार को पूर्व मेयर एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी द्वारा कर धसान प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं को जाना। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को साथ देने की अपील किया तथा आखिरी दम तक ग्रामीणों के हित में लड़ाई लड़ने का आश्वाशन दिया।धसान प्रभावित इलाकों के परिभ्रमण के दौरान सर्वप्रथम केंदा ग्राम ग्वाला पड़ा,बाउरी पड़ा,धावड़ा पड़ा होते हुए केंदा दो नंबर कहार पाड़ा पहुंच ग्रामीणों की समस्या सुनी तथा समस्या समाधान का आश्वाशन दिया।इस दौरान भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने कहा कि अवैज्ञानिक पद्धति से कोयला खनन किए जाने तथा सुरक्षा की अनदेखी के कारण भू धसान की घटना घटित हो रही है।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ अंग्रेजी शासनकाल से ज्यादा अत्याचार हो रहा लेकिन ग्रामीणों की व्यथा सुनने वाला कोई नहीं है।उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायत,पंचायत समिति,जिला परिषद,विधायक, सांसद कोई भी ग्रामीणों की व्यथा सुनने वाला नहीं है।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने साथ दिया तो आखिरी तक लड़ाई लड़ेंगे।उन्होंने कहा कि 50 60 वर्षों से जो लोग यहां रह रहे है
उनकी जान चली जा रही है घर धस जा रहा है और ईसीएल द्वारा केवल खानापूर्ति करते हुए तार से घेराबंदी कर दिया जाता है।उन्होंने कहा कि अगर साधारण लोग यहां रह सकते है तो ईसीएल के जीएम,पैच मालिक भी अपने परिवार सहित रहे।उन्होंने कहा कि धसान के कारण लोग मर गए तथा उनका शव तक नहीं मिला।घर धस जा रहा है तो स्कूल में बैठा दिया जाता है लेकिन घर मुहैया नहीं कराया जाता है।उन्होंने कहा कि 4 वर्ष पहले राज्य की मुख्यमंत्री ने घोषणा किया था कि जिनके पास घर नहीं तथा सरकारी जमीन पर रहते है उन्हें हस्तांतरित कर दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को सर्वे कर पुनर्वासित करने की व्यवस्था करनी होगी।उन्होंने कहा कि धसान प्रभावित लोगों से तालिका मांगा गया है जिसके बाद ईसीएल के महाप्रबंधक,सीएमडी को चिट्ठी किया जाएगा।वही इसके पश्चात किसी के जीवन को क्षति होती है तो हत्या का मामला दर्ज कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि धसान प्रभावित लोगों द्वारा आंदोलन करने पर मामला होता है तो पैच संचालक पर मामला क्यों नहीं होगा?उन्होंने कहा कि ईसीएल द्वारा 7 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करना होगा अन्यथा वृहद आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष रमेश घोष,गौतम मंडल,निरंजन सिंह,विक्की चौरसिया,गौतम मुखर्जी,गौतम राय आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।