सेंचुरी पेपर मिल के खिलाफ पिछले 72 दिनों से स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर 11 वें दिन भूख हड़ताल पर बैठे आंदोलनरत सेंचुरी मिल के श्रमिकों के समर्थन में पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने आंदोलनकारियों को समर्थन देते हुए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने आंदोलनकारी श्रमिकों की मांग को न्यायोचित करार देते हुए कहा कि सेंचुरी मिल के खिलाफ चल रहे आंदोलन को जन आन्दोलन के रूप में बढ़ाने के लिये एकजुटता के साथ सबका समर्थन मिल रहा है इसमें सेंचुरी वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष डीएन सुयाल, कई ग्राम प्रधानों सहित किसानों, मजदूरों का समर्थन मिल रहा है । ऐसे में सेंचुरी प्रबंधन को अपना अड़ियल रवैया छोड़कर श्रमिको की समस्याओं का समाधान करना चाहिये नही तो सेंचुरी मिल को इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे । वही नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर पूर्व विधायक से मामले में वार्तालाप करते हुए सकारात्मक परिणाम निकाले जाने की बात कही।
Posted inLatest News