मामला देवघर जिले के सारवां प्रखंड के बांधाजोरी पंचायत मिश्राडीह गांव का है। दरअसल मामला यह है कि सरकार की ओर से जो भी योजना मिलती है वह योजना पुनः तैयार भी नहीं हो पाता लेकिन योजना का लाभ लेने में कोई कसर नहीं छोड़ता ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा लोकपाल कल्पना झा को बीते दिन स्थानीय लोगों ने व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दी कि हमारे बांधाजोरी पंचायत के मिश्राडीह गांव के कल्पना देवी और देवनारायण ठाकुर के जमीन पर वृक्षारोपण होना है जहां ट्रेंच कटिंग होना है वहां जेसीबी मशीन से कराया कार्य को कराया गया है योजना संख्या 67 में वृक्षारोपण के लिए ट्रेंच कटिंग जेसीबी से खुदाई करवाया गया है। मामले को संज्ञान में लेते हुए मनरेगा लोकपाल कल्पना झा शुक्रवार को बांधाजोरी पंचायत सचिवालय पहुंची लेकिन गौरतलब है की सचिवालय में ताला जा जड़ा था लेकिन इससे पहले बीपीओ अनूप सिंह और जेई उमेश सिंह दोनों पंचायत सचिवालय के बाहर खड़े थे जब मनरेगा लोकपाल द्वारा पूछा गया रोजगार सेवक छुट्टी में नहीं है तो पंचायत सचिवालय में उपस्थित क्यों नहीं है, और सचिवालय बंद क्यों है मनरेगा
लोकपाल ने रोजगार सहायक को फोन लगाकर उसे अपनी ड्यूटी याद दिलाया फिर कल्पना झा ने विधिवत एक लेटर जारी किया. लेटर में शिकायत संबंधित योजनाओं के अभिलेख की जांच हेतु मांग की गई, लेकिन मुखिया पति श्री शंभू हाजरा द्वारा बताया गया कि अभिलेख रोजगार सेवक के पास है और रोजगार सेवक की उपस्थिति पंचायत सचिवालय में नहीं थी मुखिया जी श्रीमती कलावती देवी भी उपस्थित नहीं थी सचिवालय में ताला जड़ा हुआ था मनरेगा लोकपाल कल्पना झा उस लोकेशन पर जाना जरूरी समझा जो आस्थानीय लोगों ने व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायत दी थी जब बताए हुए पते पर लोकपाल पहुंचे तब भी वहां जेसीबी खड़ा था तब तक सारा फंडा समझ आ गया था लोकपाल ने कहा जो सूचना मिला वह सच निकला, जब इस मामले को बीपीओ अनूप सिंह और जेई उमेश सिंह से पूछा गया कि आपके संरक्षण में ऐसा काम हुआ तो क्या आपको मालूम नहीं था और मालूम नहीं है तो फिर ट्रेंच कटिंग का पैसा कैसे निकला, लेकिन बीपीओ अनूप सिंह ने साफ इनकार कर दिया कि इस योजना का पैसा निकालने में मेरा कोई हस्ताक्षर नहीं है जबकि मनरेगा योजना का पैसा निकलेगा तो बीपीओ का हस्ताक्षर साक्ष्य होता है लोकपाल का कहना है कि मनरेगा मजदूरों के लिए है और जेसीबी से काम करवाकर कानून का उल्लंघन किया गया है इस मामले में कानूनी कार्रवाई होगी