मुंगेर में मुफस्सिल थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसपी सैयद इमरान मसूद ने दी। इस दौरान पुलिस ने तीन देशी पिस्टल तीन मैगजीन दो मोबाइल के अलावा एक ब्रेजा को जप्त किया। गिरफ्तार हथियार तस्कर की पहचान में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो, आफताब आलम और बाकरपुर गांव निवासी कार चालक सह तस्कर मो, राज अहमद को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार को गुप्त सूचना मिला कि बेगूसराय की ओर से दो हथियार तस्कर एक सफेद रंग की मारुति ब्रेजा कर से पिस्टल लेकर मुंगेर आ रहे हैं। इसी सूचना के
आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देश पर सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल टीम का गठन किया गया। छापेमारी दल की टीम ने श्रीकृष्ण सेतु पुल के पास से पुलिस पिकेट के सामने सघन वाहन जांच की कार्रवाई शुरू की गयी। तभी एक सफेद रंग के ब्रेजा कार को रोका गया जिस पर दो व्यक्ति सवार थे। जब पुलिस द्वारा वाहन की जांच की गई तो डैशबोर्ड से अवैध देशी पिस्टल और मैगजीन की बरामदगी की गई।एसपी ने बताया कि दोनों हथियार तस्करी का काम करता है और हथियार की खरीद बिक्री के लिए पास के जिले में गए थे। मुंगेर लौटने के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर इसकी गिरफ्तारी की गयी ।उन्होंने कहा कि दोनों पर आर्म्स एक्ट के पहले से मामला दर्ज है।