भोपाल__हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दशहरा पर्व, नम आँखों से दी मातारानी को विदाई

भोपाल की सुखसागर कॉलोनी में विजय दशमी दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया गया, भारी बरसात के बावजूद कॉलोनी मे रामलीला का मंचन किया गया जिसमे नन्हे बच्चो ने राम, -सीता, भरत, शतरुघन व हनुमान का रूप धारण कर मनमोहक प्रस्तुति दी…कॉलोनी में बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे सभी पात्रों को जीप मे बैठाकर पूरी कॉलोनी मे राम बारात निकाली गई, समस्त लोगों ने राम बारात मे हिस्सा लिया और ढोल नगाडो पर नाचते गाते हुए महिलाओ मे भी उत्साह की कोई कमी नही थी सभी सम्मलित होकर गाजे बाजे पर अपना नृत्य प्रदर्शन कर रहीं थी, इसके उपरांत बारात को झांकी पर लाया गया जहाँ पर समस्त मंचन कर रहे बच्चो का तिलक समारोह किया गया वही राम लक्ष्मण द्वारा रावण और मेग्नाथ का पुतला दहन कर आतिशबाजी भी देखने को मिली रावण दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, भगवान श्री राम ने रावण का वध किया, जिसके बाद रावण व मेघनाथ का ऊंचा लंबा पुतला जलाया गया, विजयदशमी दशहरे के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत के जश्न के साथ लोगों ने बड़े ही धूमधाम से मनाया, दहन के बाद समस्त कॉलोनी वासियो ने मिलकर माता रानी की आरती की जिसमें सबने अपने अपने जोड़ो में आकर मातारानी की आरती की एवं मातारानी की भक्ति में सबने लीन होकर माता के जयकारे लगाए, हालांकि मौसम ने बीच में खलल डाला, लेकिन लोगो के उत्साह मे कोई कमी नज़र नही आई, इसके बाद मातारानी की विदाई की घड़ी आई जिसमे सब्लोगो ने नाम आँखों से मातारानी को विदा किया एवं भारी बारिश होने के बावजूद डीजे की धुन पर लोग थिरकते नज़र आये, कुछ ऐसी है सुखसागर कॉलोनी जो हमेशा अनेकता मे एकता को दर्शाती है और हर त्यौहार एक जुट होकर खुशी से मनाती है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *