ग्वालियर मध्यप्रदेश__12 बजे किया गया रावण का पुतला दहन, हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

ग्वालियर में रात लगभग 12 बजे रावण का पुतला दहन किया गया,शहर के थाटीपुर मैदान के साथ ही फूलबाग मैदान पर रावण मेघनाथ कुम्भकर्ण के पुतलो का दहन हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और उन्होंने इस विजयदशमी पर्व का पूरा आनंद लिया। भोपाल में रावण के पुतले में धमाका होने के बाद ग्वालियर में भी एहतियात के तौर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी लेकिन यहां शांतिपूर्ण तरीके से पुतला दहन हुआ। वही शहर के फूलबाग और थाटीपुर इलाके में बड़े आयोजन किए गए थे। थाठीपुर इलाके में लगभग 30 फीट के रावण कुंभकरण और मेघनाद के पुतले बनाए गए। वही फूलबाग पर 60 फ़ीट के रावण कुम्भकर्ण मेघनाथ के पुतले बनाये गए, सबसे खास बात रही की 75 वे वर्ष की रामलीला में राम- रावण संवाद और रावण दहन देखने ग्वालियर के लोगों ने बड़ी संख्या में उत्साह दिखाया। शहर के फूलबाग मैदान पर रावण दहन देखने 15000 से ज्यादा लोग पहुंचे। पूरा मैदान खचाखच भरा हुआ था और पैर रखने तक की जगह नहीं दिखी। बताया जा रहा है कि रामलीला में इतनी भीड़ करीब 25 साल बाद हुई है। असत्य पर सत्य की जीत का यह विजय पर्व शहर के लोगों के लिए खास आकर्षण बन गया। वैसे तो शहर में और भी आयोजन किए गए थे लेकिन शहर के केंद्र बिंदु में होने की वजह से फूलबाग पर भारी संख्या में लोग जुटे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *