
मतदान के प्रति राष्ट्रीय स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व कार्यकर्ता के बीच चलाया गया जागरूकता अभियान स्वीप कोषांग के तत्वावधान में चुनाव में मतदान को लेकर जागरूकता अभियान के मद्देनजर आज पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित रविन्द्र भवन में स्वयं सहायता समूह के महिलाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर परिषद क्षेत्र के रविन्द्र भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पाकुड़ उपायुक्त सह निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पाकुड़ नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी के स्वागत अभिभाषण एवं पाकुड़ उपायुक्त के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके हुई ।कार्यक्रम में पाकुड़ उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने व मतदान करवाने के प्रति जागरूक किया गया। उपायुक्त मनीष कुमार ने इस हेतु तमाम बी एल ओ से उन मतदाताओं के मतदान पहचान पत्र बनवाने को अपील किया जिनके पास अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं है । कार्यक्रम के अंत में पाकुड़ उपायुक्त ने सभी को मतदान करने के प्रति शपथ दिलाई गई एवं मोबाइल टार्च जलाकर उत्साह वर्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी के अलावा कई लोग मौजूद रहे।