मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए राज्य में लगातार कई बड़े निर्णय ले रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय लगातार राज्य के सरकारी अस्पताल की व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। मगर बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता सम्राठ चौधरी का गृह जिला और उनके गृह आवास से मात्र 10 मिनट की दूरी पर अवस्थीत तारापुर अनुमंडल अस्पताल की हालात बदतर है जहाँ इसकी सूद लेने वाला कोई नहीं है। Vo 1 : उप मुख्यमंत्री सम्राठ चौधरी के गृह जिला और आवास से मात्र 10 मिनट की दूरी पर अवस्थीत तारापुर अनुमंडल अस्पताल का हाल बेहाल है। यहाँ ना तो डॉक्टर हैं ना ही मेल सरजिकल स्टॉफ और ना ही नर्स। ऐसे में किसी दुर्घटना में घायल हुए इमेरजेंसी मरीज़ों का ट्रीटमेंट, ड्रेसिंग और दवा लिखने तक का काम अस्पताल की सुरक्षा में तैनात निजी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड करते हैं। लेकिन इसकी सुध लेने कोई नहीं है। चैनल की टीम ने ज़ब अस्पताल का निरिक्षण किया तो आप देख सकते हैं कैसे अस्पताल में मरीज़ भेड़ बकरी की तरह भीड़ लगा कर इलाज करवाने की क्वायद पूरी करने में जुटे हैं। वहीं इस मामले पर अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड कहते हैं की कभी कभी इमेरजेंसी में लोग मरीज़ों की मदद करने पहुँचते हैं।
Posted inBihar