रानीगंज__रानीगंज से सामने आया एक चोरी का मामला, गोलगप्पा विक्रेता के घर हुई रातो रात चोरी

रानीगंज के झांटिडांगा इलाके में एक गोलगप्पा विक्रेता के घर में चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया! दशमी के दिन रात को परिवार के सभी सदस्य मां दुर्गा के दर्शन करने दुर्गापुर गए थे। .उसी समय घर के सदस्यों की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर कुछ चोर घर में घुस गये और घर से सोने के गहने और नकदी लूट ली ।‌रात करीब एक बजे वे घर पहुंचे तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है!उन्होंने रानीगंज थाने को इसकी सूचना दी.रानीगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. .परिवार का दावा है कि 15000 नकद और 5 भरी सोने के आभूषण चोरों के एक समूह द्वारा चुराए गए हैं। परिवार के सदस्यों का कहना है! कि चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया । घर के मालिक रंजीत साव ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी वह पूजा पंडालों में घूमने के लिए निकले थे! उन्होंने बताया कि वह शाम 5 बजे के लगभग घर से निकले थे! जब रात 1बजे घर लौटे तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है! अलमारी के सामान को भी इधर-उधर फेंक दिया गया है, और अलमारी में रखा 15 हजार नकद और 5 भरी सोने के गहने गायब हैं! उन्होंने कहा कि उनको किसी पर शक नहीं है! उन्होंने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच करने का आश्वासन दिया है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *