पानसेमल आज नगर परिषद द्वारा सामूहिक रावण दहन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें आज हजारों संख्या में लोग उपस्थित रहे। नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि लोकेश शुक्ला ने बताया प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर परिषद द्वारा गगनभेदी आतिशबाजी की जाएगी। सर्वप्रथम गायत्री मंदिर से नगर के गणमान्य नागरिकों के साथ नगर भ्रमण करते हुए रावण दहन स्थल तक पहुंचे। जिसमें राम लक्ष्मण एवं हनुमान जी की सजीव झांकी भी बनाई गई थी रावण दहन के पहले नगर के सीमा पर रीति रिवाज अनुसार पूजन किया गया। वही थाना प्रभारी लाखन सिंह बघेल द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। एवं ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू रखा। फिर नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज नवल चौधरी द्वारा रावण का दहन किया गया। रावण के दहन होते ही लोग एक दूसरे से गले मिलकर दशहरे की शुभकामनाएं देते नजर आए।
Posted inMadhya Pradesh