पाकुड़ में यूथ चैरिटी द्वारा समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

पाकुड़ में यूथ चैरिटी द्वारा समाज सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

पाकुड़ प्रखंड के मनीरामपुर उत्तर टोला में सोमवार को यूथ चैरिटी संस्था की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पाकुड़ के समाजसेवी व व्यवसायी लुत्फल हक ने शिरकत की । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में समाज सेवा के कार्यों के प्रति जागरूक करना और गरीबों तथा असहाय जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरित करना था । गौरतलब हो कि यूथ चैरिटी संस्था पिछले करीब दो महीने से सक्रिय हैं और गरीबों जरूरतमंदों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने का काम रही है व मरीजों को रक्तदान कर इलाज में भी मदद पहुंचा रही है। आयोजित कार्यक्रम में यूथ चैरिटी के संस्थापक अकीमुद्दीन शेख ने मुख्य अतिथि लुत्फल हक का गुलदस्ता देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मनीरामपुर पंचायत के मुखिया मजिबूर रहमान, मो. रिजाउल शेख, साफिकुल शेख, जौहर शेख सहित यूथ चैरिटी के सदस्यों ने भी समाजसेवी लुत्फल हक को फुल माला पहनाकर स्वागत किया।

आयोजित कार्यक्रम में लुत्फल हक के समाजसेवा के कार्यों की सराहना की गई। उनके द्वारा गरीब जरूरतमंदों को किए जा रहे मदद का जिक्र करते हुए प्रशंसा की गई साथ ही उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए विदेशों में भी लुत्फल हक को मिलें सम्मान का जिक्र किया गया । यूथ चैरिटी के संस्थापक अकीमुद्दीन शेख ने ग्रामीणों से इस नेक काम में साथ देने की अपील की । अकीमुद्दीन शेख ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ गरीबों को मदद करना है। मरीजों को रक्तदान के जरिए उनका सेवा करना है। उक्त कार्यक्रम में लुत्फल हक ने कहा कि लोगों को उनसे जो भी उम्मीदें हैं, वो उसे पूरा करने का भरपूर प्रयास करेंगे। लुत्फल हक ने मंच से मरीजों की सुविधा के लिए निःशुल्क एंबुलेंस सेवा मुहैया कराने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द एंबुलेंस उपलब्ध होगा। पाकुड़ प्रखंड के सभी पंचायतों और गांवों में यह एंबुलेंस सेवा मुहैया कराया जाएगा। किसी एक जगह पर मिडल प्वाइंट में एंबुलेंस दिया जाएगा। एंबुलेंस सेवा के लिए मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। पाकुड़ प्रखंड के किसी भी पंचायत या गांव से जरूरत पड़ने पर मोबाइल नंबर पर संपर्क करेंगे। लुत्फल हक के इस घोषणा से ग्रामीणों ने खुशी जताई। मौके पर सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *