बिहार में यूं तो शराबबंदी है लेकिन शराब कारोबारी बिहार में सप्लाई करने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाने से बाज नहीं आ रहे हैं लेकिन बिहार की पुलिस भी तू डाल-डाल तो मैं पात-पात वाली कहावत पर छापेमारी कर शराब जप्त कर रही है। गुप्त सूचना के आधार पर मोहनिया टोल प्लाजा के समीप शराब से भरी ट्रक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा जिसे पकड़ कर जांच किया गया तो भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ,जिसके साथ ट्रक के चालक मो.सौकिन और उपचालक ओम सिंह दोनो निवासी शेरपुर लोहरा जिला बागपत उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।
जानकारी देते हुए मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि उत्तर प्रदेश की तरफ से एक डीसीएम ट्रक कैमूर में आ रही है। गुप्त सूचना के सत्यापन को लेकर मोहनीया पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स में मोहनिया टोल प्लाजा पार करने के बाद ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया तो चालक ट्रक लेकर भागने लगा। जब उसको रोका गया तो ट्रक में सड़े हुए सेव लदे हुए थे और उसके अंदर अंग्रेजी शराब की पेटीयां भरी पड़ी थी। जिसके बाद ट्रक को जप्त कर लिया गया। ट्रक में मौजूद चालक और सह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल 3010 लीटर शराब विभिन्न ब्रांडों का जब्त हुआ है, 21630 रुपए भी जब्त हुवे है। ट्रक में मौजूद कागजात के आधार पर हिमाचल से पूर्णिया की तरफ ट्रक जा रही थी, पूछताछ किया जा रहा है।