आज के समय मे इस दुनिया में जब लोग चंद पैसों के बदले अपने ईमान का सौदा कर देते हैं ऐसे में आज रानीगंज के रमजान शेख नामक एक टोटो चालक ने ईमानदारी का वह परिचय दिया जो आज की दुनिया में एक मिसाल बन गई। रमजान आज रोज की तरह रोनाई से अपने टोटो मे यात्री लेकर बाजार की तरफ जा रहे थे जब अचानक उन्हें रास्ते में एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला उन्होंने मोबाइल उठा लिया और सीधे थाने पहुंच गए और बताया कि उनको रास्ते में यह मोबाइल पड़ा हुआ मिला इस दौरान उसे मोबाइल पर मोबाइल मालिक के घर से लगातार फोन आ रहा था।आखिरकार पुलिस वालों की मौजूदगी में मोबाइल पर बात हुई और परिजनों को बताया गया कि उनका मोबाइल रास्ते में पड़ा था एक टोटो चालक ने मोबाइल को रानीगंज थाने में जमा किया है और मोबाइल के मालिक के परिवार वालों को रानीगंज थाना आकर मोबाइल लेने के लिए कहा गया मोबाइल के मालिक अपने परिजनों के साथ रानीगंज थाना आए और उनका मोबाइल सौंप दिया गया। इस बारे में जब हमने रमजान शेख से बात की तो उन्होंने कहा कि मंगलपुर से यात्री लेकर वह तोतों से आ रहे थे
तो अपने रास्ते में एक मोबाइल पड़ा हुआ मिला उन्होंने मोबाइल उठा लिया और थाने में जमा कर दिया उसके बाद पुलिस वालों ने मोबाइल के असली मालिक को थाना बुलाया और उसे मोबाइल वापस दे दिया रमजान ने बताया कि आज यह काम करते हैं उन्हें काफी खुशी हो रही है और अगर भविष्य में भी इस तरह की स्थिति का वह सामना करते हैं तो वही करेंगे जो उन्होंने आज किया उन्होंने कहा कि पहले तो वह मोबाइल लेकर थाना आने से थोड़ा डर रहे थे लेकिन उनके तोतों में जो यात्री बैठे हुए थे उन्होंने हिम्मत दी तो वह मोबाइल लेकर थाना आ गए । वही इस बारे में तोतो के यात्री देवाशिष्ठ मोहंती ने कहा कि वह उड़ीसा के रहने वाले हैं दुर्गा पूजा के लिए वह रानीगंज आए थे उन्होंने कहा कि पहले तो टोटो चालक और थाना आने से डर रहे थे लेकिन फिर उन्होंने ही रमजान शेख को हिम्मत दे के पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है पुलिस जनता की दोस्त है और उन्हें जो मोबाइल मिला है वह थाना में जाकर जमा कर दें । वही जब हमने मोबाइल के असली मालिक विजय कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि वह रहने वाले उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हैं लेकिन फिलहाल वह रानीगंज के चकरामबाटी इलाके में रहते हैं वह पूर्व सैनिक हैं अभी सेवानिवृत हो चुके हैं उन्होंने कहा कि मोबाइल मिलने से उनको बहुत खुशी है मोबाइल में उनके परिवार की तस्वीरें हैं और उन्होंने रमजान और देवाशीष दोनों के सराहना की जिन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए मोबाइल थाने में जमा कर दिया।