15 अक्टूबर 2024, धनबाद, झारखंड में पूर्वी भारत के अत्याधुनिक स्पेशिऐलिटी अस्पताल एस०जे०ए०एस० सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का भव्य उद्घाटन “श्रीमान संतोष कुमार गंगवार” महामहिम राज्यपाल, झारखंड के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इस प्रकार किसी निजी अस्पताल का उदघाटन कर, राज्यपाल महोदय जनमानस में कौन सा संदेश देना चाहते हैं शायद पत्रकारों को ये बताना उन्होंने उचित नहीं समझा। फिलहाल उद्घाटन समारोह में जिले के शीर्ष राजनेताओं में पूर्व सांसद पी. एन .सिंह, विधायक धनबाद राज सिन्हा, बीजेपी झारखंड कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह, बीजेपी नेत्री सिन्द्री तारा देवी, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, वाईस चांसलर बीबीएमकेयू राम कुमार सिंह, आईएमए धनबाद अध्यक्ष सहित, झारखंड राज्य के उच्चाधिकारियों के साथ-साथ अस्पताल के शीर्ष प्रबंधन और डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर सीएमडी गणेश प्रसाद सिंह, एमडी अमरेन्द्र कुमार सिंह, सी ओ ओ निकिता सिंह, निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह और सीईओ जितेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे। वैसे तो अस्पताल का उदघाटन महज एक औपचारिकता थी क्योंकि मरीजों का ईलाज इसमें पहले से ही किया जा रहा था । श्री गणेश प्रसाद सिंह ने कहा, “एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल पूरी तरह से राज्य के सभी आम नागरिकों को समर्पित है। यह अस्पताल विश्वस्तरीय स्वास्थ मानकों के साथ चिकित्सा सेवाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने का काम करेगा, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को ध्यान में रखते हुए, इस अस्पताल में 80 बेड उन गरीबों के लिए भी आरक्षित किए गए हैं, जिससे धनाभाव के कारण चिकित्सकीय सुविधाओं का लाभ लेने से कोई भी ग़रीब वंचित नहीं रह जाय। अस्पताल की सेवाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए एमडी अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में विश्वस्तरीय अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है।
अस्पताल में विभिन्न चिकित्सकीय विभाग़ो जैसे कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ओर्थोपेडिक्स, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी जैसे 19 सुपर स्पेशलिटी चिकित्सा की की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, और सीसीयू जैसी विशेष सुविधाएं भी मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मोडुलर ऑपरेशन थिएटर, 24×7 इमरजेंसी सेवा, डायग्नोस्टिक लैब्स, और एडवांस्ड रेडियोलॉजी सेवाएं लायनैक, ब्रैची थेरेपी, के साथ कुल 32 स्पेशलिटी उपलब्ध हैं। अस्पताल की एक अन्य प्रमुख विशेषता यह है कि यहां पर लेज़र तकनीक का उपयोग विभिन्न उपचारों में किया जाता है। इससे सर्जरी के दौरान मरीजों को कम से कम दर्द और नुकसान होगा, और वे जल्दी ठीक होते है। अस्पताल के सीएमडी ने बताया कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल विशेष रूप से समाज के गरीब और कमजोर वर्ग के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 80 बेड उन लोगों के लिए आरक्षित हैं, जो इलाज के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं। इन मरीजों का इलाज अस्पताल की ओर से मुफ्त में किया जाएगा, ताकि उन्हें आवश्यक चिकित्सा सेवाओं से वंचित न रहना पड़े।
इस कदम के पीछे अस्पताल की टीम का उद्देश्य है कि चिकित्सा सुविधाएं केवल सक्षम लोगों तक सीमित न रहें, बल्कि समाज के हर वर्ग तक पहुंचे। अस्पताल के निदेशक शिवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का मुख्य लक्ष्य सेवा भाव से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल का निर्माण केवल एक व्यावसायिक उद्यम नहीं है, बल्कि यह एक सेवा का प्रतीक है, जो जरूरतमंदों के लिए समर्पित है। सीईओ जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल की टीम का लक्ष्य आने वाले समय में इसे और विस्तारित करना है, ताकि मरीजों को और भी अधिक सुविधाएं और सेवाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भविष्य में टेलीमेडिसिन सेवाओं की भी शुरुआत की जाएगी, जिससे दूरदराज के इलाकों के लोग भी विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकेंगे। इसके अलावा, अस्पताल में अनुसंधान और विकास पर भी जोर दिया जाएगा, ताकि नई चिकित्सा तकनीकों का विकास हो सके और उन्हें मरीजों के इलाज में लागू किया जा सके। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि एसजेएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल राज्य के लोगों के लिए एक बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल की सुविधाओं से न केवल धनबाद बल्कि आसपास के जिलों के लोग भी लाभान्वित होंगे। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन की तारीफ की और कहा कि समाज के हर वर्ग को समान चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास सराहनीय है। उन्होंने आशा जताई कि यह अस्पताल झारखंड में चिकित्सा क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूएगा और राज्य के लोगों की सेहत में सुधार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।