- पवित्रम सेवा परिवार द्वारा एसएसएलएनटी महिला महाविधालय में शिक्षा से राष्ट्र जागरण अभियान के अंतगर्त B. Ed student’s के बीच आज की चुनौतियां एवम समाधान विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार रखी गई । इस कार्यक्रम में मुख्य बक्ता के रूप में श्री अजय भारतिआ नें छात्राओं का मार्गदर्शन किया । शिक्षा के साथ साथ अपने आरोग्य के प्रति जागरूकता, अपने खान पान के प्रति जागरूकता,
- अपने पहनावे के प्रति जागरूकता, अपने देश एवं परिवार के प्रति दायित्व समझने की भी आवश्यकता है, इस पर बच्चों को अलग अलग तरीके से समझाया गया, बच्चे बड़ी रूचि के साथ कार्यक्रम में भाग लिए,इस कार्यक्रम में पवित्रम परिवार से जुड़े और शिक्षा मे रूचि रखने वाले अनेक बहन भाई उपस्थित थे जिसमे श्री संजय भरतिआ, अंकिता शर्मपुरिया,एडवोकेट हिमांशु श्रीवास्तव
कार्यक्रम संयोजक इंजी.आलोक कुमार डोकानिया, सास्वती सेन, लक्ष्मी मजूमदार,संतोषी आनन्द, पूजा रतनाकर , प्रो नूतन मिश्रा, कल्पना झा, सुमन आदर्शई ने सहरानीय भूमिका निभाई । प्रस्तुत है पंकज सिन्हा की रिपोर्ट धनबाद से।