एनटीपीसी केरेडारी कोल माइंस के एमडीओ कंपनी ऋत्विक की पर विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने सवाल उठाया है! ऋत्विक कंपनी द्वारा बगैर वैकल्पिक रास्ता का निर्माण के हीं पचड़ा नौवखाप मुख्य सड़क को काट दिया जिस कारण पचड़ा पंचायत और नौवा खाप गांव के हजारों लोगों का प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है! घटना बीते रात की है, उक्त घटना से संबंधित क्षेत्र के लोगों में एमडीओ कंपनी के ऊपर भारी आक्रोश पनप उठा हैं! उक्त सड़क पर सफर करने वाले राहगीरों और स्थानीय लोगों ने बताया कि चट्टी बरियातू पचड़ा सड़क को ऋत्विक कंपनी द्वारा बीते रात काट दिया गया है!
जिस कारण पचड़ा पंचायत व सिमरिया प्रखंड क्षेत्र आवागमन का सुगम मार्ग बाधित हो गया है! संबंधित क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों ने पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के उपस्थिति में चट्टी बरियातू कोल माइंस का माइनिंग और कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य को पूर्ण रूप से बंद करा दिया है! घटना की सूचना पर सदर एसडीओ अशोक कुमार व केरेडारी सीओ रामरतन कुमार वर्णवाल ने भी काटे गए सड़क को पहुंच कर जायजा लिए! ग्रामीणों का मांग है कि ऋत्विक कंपनी द्वारा बीते 19 अगस्त को भी सड़क काट कर आवागमन बाधित करने का काम किया जा चुका है और इस बार भी सड़क को काट दिया गया है! समय रहते अगर प्रशासनिक पहल नहीं की जाती है तो विस्थापित प्रभावित आंदोलन करने को बाध्य होंगे!