भारत और कनाडा के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. कनाडा सरकार ने खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के उच्चायुक्त के शामिल होने का आरोप लगाया है. लेकिन भारत सरकार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. इस बीच भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और अन्य राजनयिकों को वापस बुला लिया है.
लेकिन ऐसे में सवाल उठता है कि इस पूरे घटनाक्रम का भारत-कनाडा के रिश्तों पर क्या असर होगा? इस मामले पर पूर्व राजनयिक केपी फैबियन ने कहा कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर मामले की जांच को लेकर हमसे कहा है कि हमारा हाई कमिश्नर और दूसरे राजनयिक पर्सन ऑफ इंटरेस्ट (Person of Interest) हैं. इसका मतलब है कि RCMP यानी रॉयल कनाडियन माउंटेड पुलिस इसकी जांच कर रही है और वे हमारे हाई कमिश्नर से पूछताछ करना चाहते हैं. लेकिन ये किसी भी लिहाज से ठीक नहीं है इसलिए भारत सरकार ने अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला लिया है.