जामुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीजपुर इलाके के कोरा पाड़ा चांदडांगा के समीप जामुड़िया रानीगंज मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति का नाम अमित कुमार बताया जा रहा है जो एक कारखाने का कर्मी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हो बिहार के सुल्तानगंज का रहने वाला है। इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जिससे जामुड़िया से रानीगंज जाने वाली सड़क पर प्रदर्शन के कारण यातायात बाधित हुआ। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के सामने सड़क पर बैरिकेडिंग एवं बंफर बनाने मांग रखी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त करने कि कोशिश में लग गई।
करीब डेढ़ घंटा से ज्यादा समय तक चले प्रदर्शन के कारण सड़क पर आगमन बाधित रहा। इस संबंध में स्थानीय निवासी पूर्णिमा कोड़ा एवं दिपक बाउरी ने बताया कि आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना घटती रहती है और लोगों की जाने जा रही हैं। पुलिस प्रशासन से स्थानीय लोगों की मांग है कि सड़क पर उचित बैरिकेडिंग की व्यवस्था के साथ-साथ बंपर बनाने की व्यवस्था की जाए। मालूम हो कि घायल बाइक सवार जामुड़िया से रानीगंज जाने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मालूम हो कि घायल बिहार के सुल्तानगंज का रहने वाला 24 वर्षीय अमित कुमार है.उसे रानीगंज के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है यह ज्ञात हो कि उसके शरीर की चोटें बहुत गंभीर हैं, सिर पर गंभीर चोटें हैं और वह अभी भी अनिश्चितता की स्थिति में है। वहीं इस हादसे के बाद पुलिस आरोपी कार की तलाश में जुट गई है