सिमुलतला थाना क्षेत्र के बनगामा गांव में शनिवार संध्या शौच करने गए 28 वर्षीय युवक की माधव विला के पीछे नोका बगान स्थित पोखर में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान बनगामा गांव निवासी 28 वर्षीय मनोज तुरी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि मनोज शनिवार शाम में शौच करने के लिए माधव विला के पीछे नोका बगान की ओर गया था पानी लेने के लिए जब वह आहार की तरफ बढ़ा तभी उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। देर शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने रात में खोजबीन किया नहीं मिलने पर रविवार सुबह उसका शव नोका बगान के आहार में शव मिला। घटना की जानकारी के बाद आसपास देखने वालों की भीड़ लग गई। जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। हालाकि पूरी घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने सिमुलतला थाने की पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को
कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी कविता देवी, 7 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार, 4 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार व 6 वर्षीय पुत्री रेशमा कुमारी , अपनी सहित पूरे परिवार को छोड़ दिया। मृतक युवक माधव विला के आरा मिल में काम कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वो परिवार का एकलौता कमाने वाला था। मृतक मनोज तुरी काफी मिलनसार युवक होने के कारण पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। आसपास के ग्रामीन मृतक के घर पर पहुंचकर उनके परिजनों का ढाढस बंधा रहा था। वही पूरे मामले पर सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आहर में डूबने से एक युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया गया है।