बिहार के जमुई जिला के नागीड़ेम पक्षी आश्रय केन्द्र पहचान के मोहताज नही है, देश विदेश से पक्षी सर्दियों के मौसम में सातसमुदर पार कर आते हैं नागीड़ेम पक्षी अभ्यारण झाझा स्टेशन से महज आठ किलोमीटर दूरी पर स्थिति है, आज विजय दशमी के दिन बहुत दुर दुर से आते हैं भक्त जन मेला देखने मां का आर्शिवाद लेने एवं नागीड़ेम घुमते हैं एवं नोकाबिहार का आनन्द लेते हैं, पक्षियों का सेल्फी लेते हैं, नागीड़ेम दशहरा के मेले में सुरक्षा की दिष्टी से सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था की गई, नागीडेम दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रामसहाय यादव ने कहा कि प्रशासन की तरफ से पूरा सहयोग मिल रहा है, मनोरंजन के लिए भजन संध्या, बच्चों के लिए तारामाची, झुला, कई मनोरंजन के साधन लगायें गये, न्यूज इंडिया 24 जमुई जिला ब्यूरों ब्रह्मदेव यादव,के तरफ से नेता, समाजसेवी, डाक्टर, शासन प्रशासन, आमजनता, भक्तजनों को विजयदशमी दशहरा का बहुत बहुत शुभकामनाऐं
Posted inBihar