नगर में डीजे एवं ढोल नगाड़ों के साथ धूमधाम से निकाले गए माता रानी के खप्पर। बता दे की जटा नगर में हरी भरी जवारे माता रानी की नगर में होते हुए बड़ी देवी जी माता के यहां पहुंच कर माता रानी को खप्पर पर रखकर माता रानी से प्रार्थना की। आपको बता दें माता रानी के खप्पर छोटे-छोटे बच्चे एवं बड़ों ने रखकर अपने स्तर पर और बड़ी देवी जी माता के मंदिर पहुंचकर और ढोल नगाड़ों के साथ डांस करते हुए सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। वही यहां पर माता रानी के सिमरिया में एक छोटी सी एक अलमारी है जिसके अंदर माता रानी निकलकर अंदर आती है जो भी सच्चे मन से यहां बड़ी देवी जी माता के मंदिर में आता है उसकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और 9 दिन यहां पर भक्तों का मेला लगा रहता है बड़ी देवी जी मंदिर पर 9 में दिन 9 माताएं यहां पर स्वयं आती है और भक्तों की मनोकामना को पूरी करती है। भक्तों के द्वारा माता रानी की आरती कर कर यहां पर प्रसाद लगाने के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण होने के बाद सभी लोग अपने अपने घर चले जाते हैं।
Posted inMadhya Pradesh