‘हाल्ट’ स्टेशनों से यात्रा आरंभ करने वाले रेल यात्री भी अब घर बैठे आनलाइन जनरल टिकट बुक कर सकेंगे। लोगों को टिकट के लिए काउंटरों पर लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने हाल्ट स्टेशनों को भी ‘मोबाइल यूटीएस एप’ से जोड़ने के लिए सेंटर फार रेलवे इंफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) को निर्देशित कर दिया है।
हाल्टों को एप से जोड़ने की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। दीपावली के पहले पूर्वोत्तर रेलवे के 191 सहित देशभर के हाल्टों पर जंक्शन और स्टेशनों की तरह ‘मोबाइल यूटीएस एप’ की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।