
एक्ट्रेस यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम को नेशनल अवॉर्ड मिला है। 8 अक्टूबर को दिल्ली के विज्ञान भवन में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन हुआ। यहां कई दिग्गज कलाकारों के बीच यामी गौतम के पिता को भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया है। यह उनके करियर का पहला नेशनल अवॉर्ड है। पिता को इस सम्मान से सम्मानित होते देख यामी गौतम की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने अपने पिता के लिए इमोशमल पोस्ट शेयर किया है।