ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम हुए घोषित I

🔹 जुन्नारदेव, छिंदवाड़ा🔹
रिपोर्टर =वीरेंद्र अग्रवाल
कैमरामैन= सानू
दिनांक=08/07/2022
शीर्षक= ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम हुए घोषित
एंकर= जनपद पंचायत जुन्नारदेव मैं आने वाली समस्त ग्राम पंचायत चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं जिस प्रकार की जनपद पंचायत, जिला पंचायत ,पंच ,सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों को भारी मेहनत करनी पड़ी उसी के परिणाम स्वरूप ग्राम पंचायत दातला से सरपंच पद प्रत्याशी सपना विकास सरेआम ने जीत हासिल की ,ग्राम पंचायत खापा स्वामी सरपंच पद के लिए जित्तू सिंह उईके विजय हुए ,ग्राम पंचायत डूंगरिया सरपंच पद प्रत्याशी सरिता धुर्वे विजय हुई, ग्राम पंचायत पनारा सरपंच पद प्रत्याशी गणेश सरेआम विजय हुए ,ग्राम पंचायत करमौनी बंदी से गुड्डी अटकोंम विजई रही ,ग्राम पंचायत कोलिया से मीरा संतोष कुमरे विजयी रही, ग्राम पंचायत बिलावर जतर लाल ने विजयश्री हासिल की परंतु आपको बता दें ग्राम पंचायत जुन्नारदेव विशाला में सरपंच पद के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिली शंकर कुमरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुनील बटके को 20 वोटों से हराकर विजयश्री हासिल कीl
👉 उसी श्रेणी में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से श्रीमती जानकी खरे की जीत निश्चित है एवं जनपद सदस्य के लिए एक और भा जा पा ने सपना पाल को मैदान में उतारा तो दूसरी ओर कांग्रेस ने वंदना दिलीप चौहान को मैदान में उतारा परंतु इसी पद के लिए स्वतंत्र उम्मीदवार जाहिदा जारत खान ने अपने दोनों निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को भारी मतों से मात देकर जीत हासिल कर उत्साहित ग्राम वासियों ने निकाला विजय जुलूस!

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *