मोहन नगर स्थित स्टेट जीएसटी कार्यालय में उद्यमी ने अधिकारी के सामने कपड़े उतार दिए और धरने पर बैठ गया। व्यापारी ने कहा कि मुझे जेल भेज दो, मेरे पास पैसे नहीं हैं। इस घटना का पांच मिनट छह सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। व्यापारी ने शुक्रवार शाम पांच बजे से रात नौ बजे तक धरना दिया। वीडियो में असिस्टेंट कमिश्नर अंतरिक्ष श्रीवास्तव बैठे दिख रहे हैं। उनके सामने उद्यमी अक्षय जैन खड़े हैं और वह कपड़े उतारने लगते हैं, कह रहे हैं कि इनको पैसे चाहिए ना…। इनको दो लाख रुपये चाहिए। उनके पास दो लाख रुपये नहीं है तो कहां से देंगे ?
वह कहते हैं कि वह एक रुपये की भी टैक्स चोरी नहीं कर रहे हैं। उन पर दबाव बनाया जा रहा है। आपको शर्म नहीं आ रही। जो व्यापारी एक रुपये का टैक्स चोरी नहीं कर रहा है उस पर नाजायज दबाव बना रहे हैं। या तो आपको पैसे दें या आप सीधे उनके ऊपर जुर्माना लगाएंगे। आपने पैसे मांगे हैं। ये टारगेट पूरा कर रहे हैं। 85 लाख रुपये का इनको टारगेट पूरा करना है। जेल भेज दीजिये। वह कुछ नहीं बोलेंगे।