आगामी विधानसभा चुनाव में पाकुड़, महेशपुर एवं लिट्टीपाड़ा तीनों विधानसभाओं में बहुमत से जीत सुनिश्चित करने के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के निर्देशानुसार विभिन्न संबंधित प्रमुख पदाधिकारियों के नेतृत्व में पार्टी कार्यालयों से लेकर विभिन्न स्थानों में सभी मंडलों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न की गई, जिनमें पाकुड़ विधानसभा में हुई बैठक में जिलाध्यक्ष अमृत पांडेय एवं पाकुड़ विधानसभा प्रभारी निवास मंडल, महेशपुर विधानसभा में महेशपुर विधानसभा प्रभारी बलराम दुबे एवं प.ब. एससी मोर्चा प्रदेश महामंत्री व प्रवासी प्रभारी मदनरूई दास तथा लिट्टीपाड़ा विधानसभा में प्रदेश मंत्री व लिट्टीपाड़ा विधानसभा प्रभारी दुर्गा मरांडी एवं पूर्व प्रत्याशी दानियल किस्कू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
निवास मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि सभी मंडल पदाधिकारी अभी से अपने सभी बूथ कमेटियों को मजबूती से तैयार कर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा के विकसित भारत के दृढ़ संकल्पों व सभी जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराना सुनिश्चित करें। बलराम दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि आपसबों के अथक परिश्रम से इस भ्रष्टाचारी हेमंत सरकार को जड़ से उखाड़ फेंक महेशपुर विधानसभा के साथ पूरे झारखंड में परिवर्तन एवं विकास की बहार लाने हेतु दिन रात प्रयासरत भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ एक मजबूत सरकार हम बनाने जा रहे हैं। दुर्गा मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा के पूरे झारखंड में हुई महापरिवर्तन की यात्रा से जनता अब यह संकल्प लें चुकी है कि अबकी बार न हम सहेंगे, न कहेंगे, बल्कि रोटी-बेटी-माटी की रक्षा के लिए इस लूट-खसोट, झूठ वादे, तुष्टिकरण, परिवारवाद एवं ठगबंधन के बुनियाद पर खड़े झामुमो-कांग्रेस की सरकार को गद्दी से उतार फेंक पूर्ण बहुमत वाली भाजपा की मजबूत सरकार बनाएंगे। हमसभी विशेषकर मंडल एवं बूथ के सभी देवतुल्य कार्यकर्ता जन-जन में जागृत इस संकल्प की सिद्धि में अपनी पूरी शक्तियां लगाने में अभी से जुट जाएं, जहां वरिष्ठ पदाधिकारीगण आपसबों के सहयोग हेतु सदैव तत्पर रहेंगी