
रविवार (6 अक्टूबर) का दिन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जीत का ‘डबल डोज’ लेकर आया है. महिला और पुरुष दोनों ही टीमों ने अपना धांसू खेल दिखाया और शानदार अंदाज में जीत दर्ज की है. इस सुपर संडे को पहले पाकिस्तान और उसके बाद बांग्लादेश टीम को करारे अंदाज में हराया है. दरअसल, सबसे पहले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. इसके बाद पुरुषों में तीन मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को बुरी तरह से रौंद डाला.