पाकुड़ सदर प्रखंड अंतर्गत झिकरहाटी पूर्वी पंचायत ग्राम सीतारामपुर बिहार पाड़ा एवं इस्लामपुर ब्रिज में जनसंपर्क अभियान चलाया गया । झारखंड प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम ने आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि कांग्रेस एक विचारधारा की पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है, इसी का नतीजा है कि आज देश भर में युवा वर्ग कांग्रेस के प्रति आकर्षित हो रहा है|उन्होंने आगे बताया कि पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र में पिछले 20-25 वर्ष के दरमियान पूर्व मंत्री आलमगीर आलम ने जिस तरह से हर वर्ग के लिए विकास का कार्य किया है
वह किसी से छिपा नहीं है । उन्होंने पुल पुलिया से लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ जहां ग्रामीण सड़कों का जाल बिछाया है पाकुड़ विधानसभा के विभिन्न इलाकों में छोटे बड़े नदियों पर चेक डेम बनाकर उन्होंने इलाके में हरित क्रांति लाकर किसानों जीवन को एक नई दिशा दी है । उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार की महिला सम्मान योजन के तहत मईया योजना के बारे मे बताया साथ ही अबूवा आवास योजना आदि , झारखंड वासियों के लिए जन कल्याणकारी योजना से लाभान्वित किया। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया की गठबंधन सरकार के मईया योजना यानी की महिला सम्मान राशि हर महीने ₹1000 एक हजार का लाभ जरूर उठाएं I मौके पर 20 सूत्री सदस्य मोहम्मद जहिरुल इस्लाम, पंचायत अध्यक्ष नज़रुल इस्लाम, मुखिया आतिउर रहमान, आनिकुल शेख, आशरफुल हक,आफताब आलम सहित आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे I