देशभर में नवरात्रि की लहर छाई है और आज महानवमी का दिन है, नवरात्रि का नवा दिन होता है माँ सिध्दात्रि का और इसी क्रम मे न्यूज़ इंडिया 24 की टीम पहुँची कंकाली माता मंदिर जो की रायसेन जिले के गुदावल गांव में हैं। दावा किया जाता है कि यहां मां काली की देश की पहली ऐसी मूर्ति है जिसकी गर्दन 45 डिग्री झुकी हुई है। मंदिर की स्थापना तकरीबन 1731 में की गई थी। ऐसी मान्यता है कि इसी वर्ष खुदाई के दौरान यह मंदिर मिला था। मंदिर को लेकर यह भी मान्यता है कि जो भी भक्त यहां बंधन बांधकर मनोकामना मांगता है उसकी मुराद जरूर पूरी होती है। देश के कोने-कोने से भक्त यहां अपनी मुरादों की झोली भरने आते हैं। कहा जाता है की कंकाली देवी मंदिर में स्थापित मां काली की टेढ़ी गर्दन दशहरे के दिन सीधी हो जाती है। कहते हैं कि जो भी भक्त मां की सीधी गर्दन देख लेता है उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। मान्यता है कि सौभाग्यशाली भक्तों को ही मां की सीधी गर्दन के दर्शन होते हैं। वही बताते चले की इस मंदिर में हमारे चैनल हेड धर्मेंद्र सक्सेना द्वारा नन्ही कन्याओ को उपहार भी वितरित किए गए और उनसे आशीर्वाद लिया, तो चलिए अब दर्शन करते है मां कंकाली के
Posted inMadhya Pradesh