आगरा यूनिवर्सिटी की एलएलबी और B.Ed की परीक्षाएं शुरू हो गई है। बता दे की 15 सितंबर से एलएलबी की परीक्षाएं और 23 सितंबर से B.Ed की परीक्षाएं शुरू की गईं। परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए बड़े दावे किए गए लेकिन मथुरा की नामी कॉलेज बीएसए में हर दिन पेपर लीक होता रहा। यहां हर दिन के हिसाब से छात्रों से पैसे लिए जाते और 1 दिन पहले ही पेपर की ओएमआर शीट भेज दी जाती है। वही पैसे दो और नकल करो का यह खेल तब उजागर हुआ जब बीएसए कॉलेज में एग्जाम देने आए छात्र आपस में पेपर लीक की बात कर रहे थे। यह छात्र गोवर्धन के रहने वाले हैं और बीएसए कॉलेज में इनका सेंटर हुआ था। वायरल वीडियो में इन छात्रों की अगर बात आप सुनेंगे तो आप भी स्तब्ध रह जाएंगे। छात्रों का कहना है की 5 हज़ार रुपये में पूरा पेपर आपको कॉलेज से चलकर मिल जाएगा। आप मनमाफिक नंबर ला सकते हैं। यहां नियम और कानून को परे हटा कर छात्रों के भविष्य से किस तरह से खिलवाड़ किया जा रहा है वह आप इसका अंदाजा खुद ही लगा सकते हैं। बीएसए कॉलेज के प्रत्येक कमरे में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। बावजूद उसके यहां धड़ल्ले से छात्र-छात्राएं बैठकर नकल करते दिखाई देंगे। यहां एक सीट पर कई कई छात्र बैठकर नकल करते हुए नजर आ जाएंगे और इन सबको सुविधा मुहैया कराने के लिए पैसे लिए जाते हैं। बीएसए कॉलेज में खुलेआम नकल चल रही है। कई बड़े नाम इस नकल को कराने में सामने आ रहे हैं। बीएसए कॉलेज के प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा से कॉलेज में कराई जा रही नकल के बारे में बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और फोन काट दिया।
Posted inuttarpradesh