हजारीबाग 4/10/24/ को शहीद जयमंगल पांडेय की जन्म स्थली पर 1857 स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद जयमंगल पांडेय का बलिदान दिवस मनाया गया शहीद जयमंगल पांडेय का जन्म 1793 ई खिरगांव में हुवा था उनके वंशज सचिदानंद पांडेय ने कार्यक्रम पर कहा की 1857 क्रांति की जब बात होती है तो झारखंड के वीर करंतिकारियो का जिक्र कही भी नही होता है जबकि झारखंड 1857 क्रांति का मुख्य और निर्णायक भूमिका इस क्रांति में निभाया है भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व शहीद जयमंगल पांडेय ने किया था आज इनका नाम अपने ही शहर राज्य में गुमनाम कर दिया गया है
आज मेरे लगातार पहल से लोगो में इन वीर क्रांतिकारियों के बारे में लोगो में उत्सुकता जागी है लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों में इसपर पहल की अभाव है इन बलिदानियों की खून से देश आजाद हुवा है जब भी इन बलिदानियों को याद करेंगे और अंग्रेजो की क्रूरता को याद करेंगे तोभारत के लोगो के रगो मे खून खौल उठेगा आज जरूरत है इन शहीदों की बीयर गाथा जानने की । संजर मल्लिक ने कहा की ताजुब है इतने बड़े बड़े जनप्रतिनिधि का आंख हजारीबाग में इतने बड़े बलिदानी शहीद जयमंगल पांडेय पर क्यू नही खुला यह आश्चर्य का विषय है प्रशासन को भी ध्यान देने की आवश्यकता है आज खिरगांव को आदर्श ग्राम घोषित कर सभी सरकारी सुविधा मुहैया कराया जाना चाहिए था पंकज सिन्हा की रिपोर्ट हजारी बाग से