2अक्टूबर को ग्राम पंचायत लुन्दाडा मे सरपंच जवाराराम मीना की अध्यक्षता मे ग्राम सभा का आयोजन हुआ, जिसमे मनरेगा के 2023-24 के लिए वार्षिक कार्य योजना मे तालाब ,ग्रेवल सडक,नालानिर्माण ,साफसफाई ,स्वच्छता , पेयजल, बाढ बचाव, आदि के प्रस्ताव रखे गये…वहीं मुख्यमंत्री ने चिरंजीवी बीमा योजना से लोगों को अवगत करवाया ,ekyc , जन आधार व आधार कार्ड को मोबाइल से लिंक करवाने के लिए शिविर की जानकारी दी गयी ,जल जीवन हर घर नल कनेक्शन हेतू भी जानकारी दी गयी..जहा पर सुरेश कुमार देवासी सहायक ग्राम विकास अधिकारी ,कृष्ण कुमार वार्डपंच,सखाराम वार्डपंच प्रतिनिधि,दरगी देवी वार्ड पंच,रतनकुंवर वार्डपंच,देवाराम मीणा ,भैराराम देवासी,हनवंतसिह चौहान,नाहरसिह ,भावाराम देवासी,मीठा लाल मेगवाल ,आंगनवाडी कार्यकर्ता राजस्व विभाग इत्यादि सभी विभागो के कर्मचारी व काफी संख्या मे ग्रामवासीयो की उपस्थिति मे प्रस्ताव पारित किये गये।
Posted inLatest News