नालन्दा : 200 सालों से कादी बिगहा गांव में स्थापित की जा रही मां काली की प्रतिमा, अष्टमी को भभूत लेने के लिए लगती है श्रद्धालुओं की लंबी कतार। नालंदा में एक ऐसा मंदिर है जहां अष्टमी के दिन प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को भभूत दिया जाता है इसे लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह और उमंग देखा जाता है यही कारण है कि लंबी कतारों में लगकर श्रद्धालु महाप्रसाद के रूप में भभूत लेने के लिए मां काली के दरबार में पहुंचते हैं। नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ से उत्तरी छोर में स्थित करीब 6 किलोमीटर दूर रहुई प्रखंड अंतर्गत कादी बिगहा गांव में पिछले 200 सालों से नवरात्रि के अवसर पर मां काली की प्रतिमा स्थापित की जा रही है जहां अष्टमी के दिन महा प्रसाद के रूप में भभूत देने की परंपरा है।
Posted inBihar