पाकुड़ रेलवे स्टेशन का हर कोना होगा तीसरी आँख से लैस है-ईजरप्पा | 

पाकुड़ रेलवे स्टेशन का हर कोना होगा तीसरी आँख से लैस है-ईजरप्पा | 

ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के द्वारा यात्रियों के सुरक्षा के निमित्त लंबे समय से पाकुड़ रेलवे स्टेशन एवं परिसर के आसपास में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग किया जा रहा था।जिसे मंडल रेल प्रबंधन पूर्व रेलवे हावड़ा के द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्वीकृत कर दिया गया है।बहुत जल्द ही पाकुड़ रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा लगाने का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।निर्भया फंड के तहत पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर के हर कोने में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला ने बताया कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में कुल 38 सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।इन कैमरा की मदद से पाकुड़ रेलवे स्टेशन की सुरक्षा चाक चौबंद हो जाएगी।इन कैमरा से फुट ओभर ब्रिज की सीढ़ियां को भी कभर किया जाएगा।जिन स्थानों को कैमरा नेटवर्क में शामिल किया जा रहा है उनमें रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार, पार्किंग एरिया,आरक्षण केन्द्र प्रणाली, बुकिंग काउंटर,फुट ओवर ब्रिज समेत और कई स्थान भी शामिल है।

इनमें अलावे प्लेटफार्म नंबर एक और दो पर हर यात्री सेड में भी सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे । रेलवे दुरभाष विभाग के कनिय अभियंता संजय कुमार ओझा ने बताया कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था के निमित्त रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आदेश हावड़ा मंडल से दिया गया है तथा एजेंसी भी कैमरा लगाने के लिए आ गई है।पाकुड़ रेलवे स्टेशन परिसर में 38 कैमरा लगाए जाएंगे।इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।कैमरा लग जाने के उपरांत पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर हो रही हर गतिविधि को रेलवे के अधिकारी हावड़ा से ही देख सकेंगे। इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल कार्यालय पाकुड़ में कंट्रोल रूम बनाया गया है।कंट्रोल रूम के माध्यम से पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर लगे हर सीसीटीवी कैमरा को सीधे डीआरएम कार्यालय से जोड़ दिया जाएगा।पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर हो रही हर छोटी बड़ी गतिविधियों पर नियंत्रण कक्ष की पैनी नजर रहेगी। पाकुड़ रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरा लगने को लेकर ईजरप्पा ने खुशी व्यक्त करते हुए मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा एवं वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दुरभाष अभियंता, पूर्व रेलवे, हावड़ा को धन्यवाद ज्ञापन किया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *