बात-बात पर श्रमिको को चिट्ठी एवं खदान सुरक्षा का अभाव को लेकर श्रमिक संगठन एचएमएस ने पीट बन करके किया विरोध प्रदर्शन। ईसीएल के कुनुस्तोड़िया क्षेत्र के कुनुस्तोड़िया कोलियरी दो नंबर पिट पर इन्हीं मुद्दों के समर्थन में करीब डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन चलता रहता। इस बारे में एचएमएस के कुनस्तोडिया एरिया एवं कुनस्तोडिया कोलियरी इकाई के सचिव सोहराब अली खान ने बताया कि जो नए सेफ्टी ऑफिसर कौशिक करण आए हैं वह बात बात पर श्रमिकों को चार्ज सीट दे देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वह यहां के मजदूरों को अपना परिवार मानते हैं तो अगर किसी मजदूर से कोई गलती होती है तो उन्हें समझाया जा सकता है हर बात पर चार्जशीट करना सही नहीं है
उन्होंने कहा कि आज एक मजदूर का अटेंडेंस बंद कर दिया गया इसी के खिलाफ एसएमएस की तरफ से यह प्रदर्शन किया गया। इसके साथ उन्होंने कहा कि नए सेफ्टी ऑफिसर उनको शराबी को की सुरक्षा से भी कोई लेना-देना नहीं है वह कभी भी खदान के नीचे जाकर श्रमिकों की सुरक्षा के बारे में जानकारी नहीं लेते वहीं एक श्रमिक ने कहा कि नए सेफ्टी ऑफिसर के आने के बाद एक-एक श्रमिक को कई काम करने पड़ते हैं अगर कोई मन करता है तो उसे फौरन चार्ज शीट दे दिया जाता है नए सेफ्टी ऑफिसर यह भी नहीं देखे कि वह श्रमिक शारीरिक रूप से वह काम करने में सक्षम है या नहीं उनसे जबरदस्ती काम करवाया जाता है