राज्य सरकार द्वारा आगामी 14 अक्टूबर को पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल और दुर्गापुर में दुर्गा पूजा कार्निवाल का आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर पश्चिम बर्दवान के जिला साशक एस.पोन्नाबलम के नेतृत्व मे आसनसोल के सर्किट हाउस में एक महत्वपूर्ण प्रशाशनिक बैठक आयोजित की गई। राज्य के कानून एवं श्रम मंत्री मलय घटक वर्चुअली बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में मुख्यरूप से आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी,आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय, नगर निगम के आयुक्त राजू मिश्रा, चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर वसीमल उल हक समेत अन्य निगम अधिकारियों के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य दुर्गापूजा कार्निवाल की तैयारियों और इसे सुचारू रूप से संपन्न करने की योजना बनाना था। बैठक के बाद अधिकारियों ने कार्निवाल के संभावित मार्ग का निरीक्षण किया।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियो ने आसनसोल के बीएनआर मोड़ से भगत सिंह मोड़ तक निरीक्षण किया गया, बताया जाता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी जीटी रोड पर सर्किट हाउस के निकट कार्निवाल का आयोजन होगा बीएनआर मोड की ओर से शोभायात्रा आएगी और पुलिस लाइन होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएगी। आसनसोल स्टेडियम में सभी प्रतिमा एकत्रित होकर कोर्ट होते हुए आएगी। इस वर्ष, कार्निवाल में कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी, जिनमें बंगाली लोक कला, पारंपरिक नृत्य और विभिन्न झाँकियाँ शामिल होंगी। इसके साथ ही, शहर की प्रमुख दुर्गापूजा समितियों की ओर से भी विशेष प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी।कार्निवल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पूजा कमेटी को पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस संदर्भ मे आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि इस बार का दुर्गापूजा कार्निवाल आयोजन पहले से भी ज्यादा भव्य होगा। जिसको देकते हुए सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन और सजावट पर खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। कार्निवाल के दौरान आपातकालीन सेवाओं की तैयारी और ट्रैफिक को व्यवस्थित रखने पर भी विशेष जोर दिया गया है।