रानीगंज शहर के विख्यात दलपट्टी मोड़ 16 आना सर्वजनीन दुर्गोत्सव समिति और कालितला सर्वजनीन दुर्गोत्सव समिति के द्वारा रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से 2 अक्टूबर से 5 अक्तूबर तक शाम 5 बजे से 12 बजे तक आगंतुकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक वाटर हट का उद्घाटन किया गया है। इस दिन रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य ओम बाजोरिया, राजेंद्र प्रसाद खेतान और चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया ने इस वाटर हट का उद्घाटन किया । इनके अलावा मनोज केसरी रविंदर सिंह सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अरुण भरतीया ने कहा हर दिन हजारों लोग पूजा के दौरान पूजा मंडप में आते हैं। कहीं का भी पानी न पीकर उनको शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए यह कदम उठाया गया है । चैंबर के अध्यक्ष ने दावा किया कि वह लोग न केवल व्यावसायिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करते हैं, बल्कि वे समाज की विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर हमेशा लोगों की सेवा करना चाहते हैं
Posted inLatest News