
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम के सहयोग से पाकुड़ नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 स्थित मंसूरी टोला में 100 किलोवाट का नया ट्रांसफार्मर, तार तथा पोल विभाग ATP के द्वारा कम भोल्टेज के कारण लगाया गया । इस सम्बन्ध में असद हुसैन जिला कोषाध्यक्ष कांग्रेस पार्टी ने तनवीर आलम को सुचना दी थी । ट्रांसफार्मर लग जाने से जनता ने तनवीर के प्रति आभार व्यक्त किया एवं लोगों को कम भोल्टेज से निजात पाने पर जनता में खुशी की लहर देखी जा रही है । इस मोके पर जियउद्दीन मंसूरी, शकील अंसारी उर्फ़ बिन्दी, दाबू दा, पप्पु भगत, पप्पु अंसारी आदि उपस्थित थें