हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड क्षेत्र में एनटीपीसी के केरेडारी कोल माइंस और चट्टी बरियातू कोल माइंस से कोयला ढुलाई कार्य में लगे पांच हाइवा वाहनों को अज्ञात नक्सलियों ने 1 अक्टूबर के रात दो से ढाई बजे में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी! आग लगने से पांच हाइवा वाहन का केविन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया! वहीं वाहन चालकों को भी उग्रवादियों ने पिटाई करते हुए कोयला ढुलाई कार्य नहीं करने की चेतावनी दी है! घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर की रात दो से ढाई बजे के बीच में पांच खाली हाइवा वाहन कोयला लोड करने के लिए केरेडारी टंडवा मुख्य सड़क पर स्थित स्टाप लाइन होटल के समीप खड़े थे इसी बीच आठ से दस नक्सली कि टुकड़ी हथियार से लैस होकर पहुंचा और गाड़ियों और चालकों के उपर तीन चार राउंड हवाई फायरिंग करते हुए खड़े हाइवा वाहनों में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया! साथ हीं चेतवानी भरे लहजे में कहा कि अब से कोयला ढुलाई कार्य नहीं करना है!
घटना के उपरांत एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस और केरेडारी कोल माइंस से कोयला ढुलाई कार्य पूरी तरह से बंद है और चारों तरफ भय का माहौल व्याप्त है! घटना को अंजाम किस संगठन ने दी है इसका खुलासा नहीं हो पाया है! ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि बीते दिनों पूर्व एक संगठन द्वारा एकयू केयर नामक एक कंपनी के सर्विस सेंटर पर फायरिंग की घटना घटी थी संभवतः कहीं वहीं संघठन के द्वारा तो अंजाम दिया गया है! इस पर केरेडारी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है! घटना के बाद केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार बड़कागांव एसडीपीओ कुलदीप कुमार हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार समेत एनटीपीसी के अधिकारी पहुंच कर जायजा लिए है! सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आगजनी व फायरिंग की घटना कोयला ढुलाई कार्य कर रही ट्रांसपोटिंग कंपनियों द्वारा लेवी नही दिए जाने के कारण घटी है!