आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत डिशेरगढ़ गांव में किराए के मकान में रह रही एक मानव अधिकार संगठन से जुड़ी कर्मी सुदिप्ता पाल के घर मे मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान घटनास्थल पर कुल्टी थाने की पुलिस मौजूद थी। इस बारे में सुदीप्ता पाल ने बताया कि आज सुबह 6 बजे से पहले ही एनआईए और एसटीएफ की टीम उनके घर पर आई और सर्च वारंट दिखाया। उन्होंने बताया कि रांची के एक मामले में इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर ने एनआईए को सुदिप्ता पाल के घर की तलाशी लेने का अधिकार दिया था वही सर्च वारंट लेकर एनआईए के अधिकारी उनके घर आए थे सुदिप्ता पाल ने बताया कि तलाशी के नाम पर एनआईए
के अधिकारियों ने उनके घर में रखे सामानों को तहस-नहस कर दिया उनके घर का सामान पूरी तरह से बिखरा दिया इसके अलावा उनका एक एंड्रॉयड फोन और हार्ड डिस्क जब्त कर ले गए उन्होंने कहा कि उनके पास एक ही कंप्यूटर है जिससे वह मानव अधिकार संगठन से जुड़े कार्य करती हैं हार्ड डिस्क ले जाने से उनको अपने कार्य करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सुदिप्ता पाल ने दावा किया कि जिस मामले को लेकर आज उनके घर में तलाशी ली गई वह मामला पूरी तरह से झूठा है।