
झारखंड प्रदेश महासचिव सह पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम के नेतृत्व में पाकुड़ जिला कांग्रेस के शिष्टमंडल ने गत दिनों रांची में आयोजित संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया । आसन्न विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम रांची के कटहल मोड़ पर स्थित लालगुटवा बैंक्वेट हॉल में संपन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण संवाद कार्यक्रम में आसन्न विधानसभा चुनाव में पाकुड़ विधानसभा के संभावित प्रत्याशी पर भी चर्चा हुई। चर्चा के क्रम में पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विधानसभा चुनाव के लिए पाकुड़ से वर्तमान विधायक आलमगीर आलम के नाम का प्रस्ताव रखा गया, जिस पर प्रदेश नेतृत्व की ओर से सकारात्मक आश्वासन दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश उपस्थित थे। इसके अलावे पाकुड़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, प्रखंड अध्यक्ष मानसारुल हक, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष शाहीन परवेज, ओबीसी जिला अध्यक्ष अमीर हमजा उर्फ मिस्टर उपस्थित रहे I उक्त आशय की जानकारी कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम ने दूरभाष पर दी ।