मनरेगा पदों की नियुक्ति में लटकन: पाकुड़ के अभ्यर्थियों की व्यथा

मनरेगा पदों की नियुक्ति में लटकन: पाकुड़ के अभ्यर्थियों की व्यथा

ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड रांची के संकल्प ज्ञापांक 4729, दिनांक 04/06/2007 नियुक्ति सेवाशर्त एवं कर्तव्य नियमावली 2007 एवं रांची के पत्रांक 972 दिनांक 13/07/2023 के आलोक में पाकुड़ के अधीन केंद्र प्रायोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु आवेदन लिया गया था लेकिन इसके अभ्यर्थी पिछले साल से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। जबकि इसी योजना के अंतर्गत राज्य के सभी जिलों में नियुक्ति हो चुकी है। इस सम्बन्ध में अभ्यर्थियों ने पाकुड़ उपायुक्त से जनता दरबार में बीसियों बार मुलाकात भी कर लिया है

लेकिन सिवाय आश्वासन के और कुछ नहीं मिला है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि मनरेगा आयुक्त ग्रामीण विकास विभाग झारखंड रांची के पत्रांक 972 दिनांक 20/7/2023 के आलोक के अनुसार 15 नवंबर 2023 इस नियुक्ति प्रक्रिया को पूर्ण कर लेना चाहिए था। इसमें पाकुड़ जिला के लिए कुल 24 पद हैं जिनमें जे ई 16 पद, ए ई 2 पद, बी पी ओ 2 पद, एवं एकाउंटेंट सहायक के 4 पद हैं । इन अभ्यर्थियों ने बताया कि रोजगार सेवक एवं कंप्यूटर आपरेटर की बहाली नवंबर 2023 में हो चुकी है। गौरतलब हो कि उक्त संविदा आधारित नियुक्ति ग्रामीण विकास विभाग रांची से 14/9/2023 को ही निकाली गई थी लेकिन आज तक इसके पाकुड़ ज़िले के अभ्यर्थी आश लगाए बैठे हैं। इस मामले में इन अभ्यर्थियों ने बताया कि उक्त मुद्दे को लेकर ये लोग झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व पाकुड़ जिला प्रभारी तनवीर आलम से भी दूरभाष पर अपनी व्यथा सुना चुकें हैं।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *